Raju Srivastav Health Update: राजू श्रीवास्तव के शरीर में बढ़ी हरकत जानें कब तक हो पाएंगे पूरी तरह ठीक
Raju Srivastav Health Update: राजू श्रीवास्तव के शरीर में बढ़ी हरकत जानें कब तक हो पाएंगे पूरी तरह ठीक
राजू श्रीवास्तव 10 अगस्त को दिल्ली के एक होटल के जिम में वर्कआउट के दौरान गिरकर बेहोश हो गए थे. जिम के स्टाफ तुरंत उन्हें लेकर एम्स पहुंचे, जहां पता चला कि उन्हें गंभीर हार्ट अटैक आया है. एम्स के डॉक्टरों ने 10 अगस्त को ही उनकी एंजियोप्लास्टी की थी, लेकिन उन्हें सेहत अब तक पूरी तरह ठीक नहीं हो पाई है.
फरहा खान
नई दिल्ली. देश के मशहूर कॉमेडियन और फिल्म अभिनेता राजू श्रीवास्तव को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती हुए सोमवार को 27 दिन पूरे हो गए हैं. एम्स की ओर से उनकी सेहत को लेकर कोई जानकारी तो साझा नहीं की गई है, लेकिन एम्स से सूत्रों ने बड़ा अपडेट दिया है. उन्होंने बताया कि राजू श्रीवास्तव के शरीर में मूवमेंट बढ़ा है और वह अपने हाथ-पैर हिला रहे हैं. हालांकि सूत्रों के मुताबिक, राजू श्रीवास्तव की सेहत में बेहद धीरे-धीरे सुधार हो रहा है. ऐसे में उन्हें पूरी तरह से ठीक होने में अभी समय लगेगा.
बता दें कि राजू श्रीवास्तव 10 अगस्त को दिल्ली के एक होटल के जिम में वर्कआउट के दौरान गिरकर बेहोश हो गए थे. जिम के स्टाफ तुरंत उन्हें लेकर एम्स पहुंचे, जहां पता चला कि उन्हें गंभीर हार्ट अटैक आया है. एम्स के डॉक्टरों ने 10 अगस्त को ही उनकी एंजियोप्लास्टी की थी, लेकिन उन्हें सेहत अब तक पूरी तरह ठीक नहीं हो पाई है.
एम्स में भर्ती राजू श्रीवास्तव को पिछले दिनों वेंटिलेटर से हटाया गया था, हालांकि इसके बाद बीते गुरुवार को उन्हें एक बार फिर 100 डिग्री बुखार आ गया, जिसके बाद उन्हें फिर से वेंटिलेटर पर शिफ्ट कर दिया गया. एम्स के डॉक्टरों के अनुसार, फिलहाल राजू श्रीवास्तव की हालत स्थिर है और विशेषज्ञ उन पर लगातार नजर बनाए हुए हैं.
डॉक्टरों के अनुसार, उनका इलाज करने वाली टीम हरसंभव एहतियात बरत रही है और उनको किसी भी तरह के इंफेक्शन से बचाने की कोशिश की जा रही है. हालांकि राजू का ऑक्सीजन लेवल, ब्लड प्रेशर और हार्ट बीट बिल्कुल सामान्य हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Aiims delhi, Raju SrivastavFIRST PUBLISHED : September 05, 2022, 11:16 IST