‘मेरा पैर कीचड़ में जानकर नहीं किया’ नाना पटोले बोले- बढ़ा-चढ़ाकर दिखाया

Nana Patole Viral Video: महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले ने एक पार्टी कार्यकर्ता से पैर धुलवाने के मामले पर सफाई दी है. उन्होंने कहा कि उनका पैर कीचड़ में गंदा हो गया था. जिसके कारण उनको ऐसा करना पड़ा.

‘मेरा पैर कीचड़ में जानकर नहीं किया’ नाना पटोले बोले- बढ़ा-चढ़ाकर दिखाया
नई दिल्ली. महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले ने एक पार्टी कार्यकर्ता से पैर धुलवाने के मामले पर सफाई दी है. नाना पटोले ने कहा कि ‘मेरा नाम नाना है लेकिन में नाना नहीं हूं. हर रोज मेरे बारे में कोई भी खबर आप लोग लेते हो. लेकिन ये मैंने जान बूझकर नहीं किया है. कल मैं एक कार्यक्रम में गया था. वहां कीचड़ होने से मेरा पैर गंदा हुआ. एक कार्यकर्ता ने मेरा पैर धोया. लेकिन मीडिया ने इसे बढ़ा-चढ़ाकर दिखाया. वहां पालकी आई थी जिसके दर्शन के लिए मैं गया था.’ गौरतलब है कि महाराष्ट्र में कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले एक बार फिर विवादों में आ गए. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर नाना पटोले का एक वीडियो वायरल हो गया, जिसमें कांग्रेस नेता पार्टी के कार्यकर्ता से अपने पैर पानी से साफ करवाते हुए नजर आ रहे हैं. बताया गया कि महाराष्ट्र के अकोला जिले के वाडेगांव में नाना पटोले के पैर कीचड़ में धंस गया था. इसके बाद कार्यकर्ता ने पानी से उनका पांव धोया. वीडियो में देखा जा सकता है कि नाना पटोले अपनी गाड़ी में बैठे हुए हैं और कार्यकर्ता उनका पैर धोते हुए दिख रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद नाना पटोले भाजपा और सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गए. महाराष्ट्र भाजपा ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कांग्रेस नेता नाना पटोले का वीडियो शेयर किया है. भाजपा ने एक्स पर लिखा कि ‘कांग्रेस ने लोगों को हमेशा पैरों की धूल समझा है. महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले के पैर कीचड़ में सन गए तो उन्होंने एक कार्यकर्ता से पैर धोने को कहा. अगर सत्ता उनके हाथ में चली गई तो गरीबों का यही हाल होगा… यह वीडियो प्रमाण है.’ प्रियंका गांधी वायनाड से यूं ही नहीं उतरीं, राहुल की है बड़ी रणनीति… जानें इनसाइड स्टोरी बता दें कि इससे पहले नाना पटोले ने उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ को लेकर विवादित बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि ‘सीएम योगी अपने आप को संत बताते हैं और भगवा कपड़े पहनते हैं. सीता जी को जब रावण चुराने आया था तब वह भी भगवा कपड़ा पहन कर आया था. भगवा पहनकर गलत नीतियों का समर्थन करना गलत है.’ इसके अलावा नाना पटोले ने राम मंदिर को लेकर विवादित टिप्पणी की थी. नाना पटोले ने लोकसभा चुनाव के बीच कहा था कि केंद्र में हमारी सरकार आएगी, तो राम मंदिर का शुद्धिकरण किया जाएगा. चारों शंकराचार्यों को बुलाकर राम मंदिर में विधिवत पूजा भी कराई जाएगी. Tags: Congress, Maharashtra News, Nana Patole, Viral videoFIRST PUBLISHED : June 18, 2024, 14:16 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed