रोजाना उबालकर पानी पीने के हैं बहुत फायदे लेकिन जान लें ये नुकसान भी वरना पड़ जाएंगे लेने के देने टॉप डॉक्टरों की क्या है राय
रोजाना उबालकर पानी पीने के हैं बहुत फायदे लेकिन जान लें ये नुकसान भी वरना पड़ जाएंगे लेने के देने टॉप डॉक्टरों की क्या है राय
हाल ही में इंदौर के भागीरथपुरा में पानी में घुले बैक्टीरिया ने 20 से ज्यादा लोगों की जान ले ली थी. जबकि सैकड़ों लोगों को उल्टी, दस्त और ऑर्गन डैमेज की परेशानियों के साथ अस्पतालों में भर्ती कराया गया था. जांच के बाद पता चला था कि यहां नलों से सप्लाई हो रहे पानी में ई कोलाई, साल्मोनेला टाइफी आदि कई ऐसे खतरनाक बैक्टीरिया मिले थे जो बीमारी फैला रहे थे. ऐसे में प्रशासन की ओर से लोगों को पानी को उबालकर पीने की सलाह दी गई थी. लेकिन सबसे बड़ा सवाल है कि क्या उबालने से पानी के बैक्टीरिया खत्म हो जाते हैं? और पानी को रोजाना उबालकर पीया जा सकता है? अगर कोई रोजाना उबला हुआ पानी पीता है तो उसको क्या फायदा या नुकसान हो सकते हैं? आइए जानते हैं..