हार्ट किडनी आंख और मौत के बाद भी दूसरों को जीवन दे गई 17 साल की बीटिया मम्मी-पापा के भी छलके आंसू
केरल की आयोना मॉनसन ने कन्नूर में हादसे के बाद अंगदान कर कई लोगों को जीवन दिया. माता-पिता के साहसी फैसले से उसका दिल चेन्नई और किडनी तिरुवनंतपुरम पहुंची. माता-पिता ने बताया कि हमें इस बात की खुशी भी हो रही है कि मेरी बेटी जाते-जाते कई लोगों को जीवन दान दे गई.