श्रीनगर. श्रीनगर के डल झील में शिकारे पर शराब पीने का एक वीडियो सामने आने के बाद वहां की पुलिस हरकत में आई और उन्होंने तुरंत कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. श्रीनगर पुलिस ने ‘एक्स’ पर कहा, “नशे की हालत में डल झील में एक शिकारे में अज्ञात व्यक्तियों द्वारा आपत्तिजनक व्यवहार करने का एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल होने के बाद श्रीनगर पुलिस ने संज्ञान लिया है. राम मुंशीबाग थाने में आईपीसी की धारा 295ए के तहत केस दर्ज कर लिया गया है.”
पुलिस ने आगे लिखा, “दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि अन्य संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है. मामले की आगे की जांच जारी है.” यह मामला उस वक्त सुर्खियों में आया जब नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रवक्ता तनवीर सादिक ने इसका वीडियो ‘एक्स’ पर पोस्ट किया और घटना पर नाराजगी जाहिर की.
उन्होंने 8 जून को सोशल मीडिया पर वीडियो को साझा करते हुए लिखा, “डल झील में शिकारे पर शराब पी रहे टूरिस्टों की अश्लील हरकतों की कड़ी निंदा करता हूं. ‘कश्मीर बदल रहा है’ की आड़ में सरकार को याद रखना चाहिए कि इस तरह का व्यवहार यहां स्वीकार्य नहीं है. Strongly condemn the vulgar acts of tourists drinking alcohol on a Shikara in Dal Lake.
Under the garb of “Kashmir Badal Raha Hai,” the government must remember that such behavior is not acceptable here. A modern society doesn’t dance vulgarly in the streets or drink in public.… pic.twitter.com/mpYQDAnh6u
— Tanvir Sadiq (@tanvirsadiq) June 8, 2024
उन्होंने आगे लिखा, “एक आधुनिक समाज सड़कों पर अश्लील नाच नहीं करता या सार्वजनिक रूप से शराब नहीं पीता. टूरिज्म की आड़ में ये हरकतें ख़त्म होनी चाहिए. जम्मू-कश्मीर प्रशासन को सार्वजनिक रूप से शराब पीने पर प्रतिबंध लगाने वाले कानूनों को सख्ती से लागू करना चाहिए. हमारे मेहमाननवाज़ लोग टूरिस्टों का सम्मान करते हैं, लेकिन गैर-इस्लामिक और अनैतिक कार्य स्वीकार नहीं किए जाएंगे.”
Tags: Jammu kashmir, Srinagar News
FIRST PUBLISHED : June 11, 2024, 20:53 IST