लंपी वायरस संक्रमण पर महाराष्ट्र सरकार का बड़ा फैसलाः पशुओं के इलाज का पूरा खर्च उठाएगी शिंदे सरकार
लंपी वायरस संक्रमण पर महाराष्ट्र सरकार का बड़ा फैसलाः पशुओं के इलाज का पूरा खर्च उठाएगी शिंदे सरकार
Lumpi virus in Maharashtra: पूरे देश में लंपी वायरस के प्रकोप ने पशुओं पर कहर ढा रखा है. इससे बड़ी संख्या में पशुओं की मौत हो रही है. इसे लेकर महाराष्ट्र के पशुपालन मंत्री राधाकृष्ण विखे पाटील ने कहा है कि अब महाराष्ट्र सरकार लंपी वायरस से संक्रमित पशुओं के इलाज का पूरा खर्च उठाएगी. मंत्री ने कहा कि इलाज के पूरे खर्च के साथ ही सभी जिलों को लंपी वायरस के इलाज के लिए आवश्यक दवाएं भी देगी.
हाइलाइट्स43 पशुओं की मौत के बाद पशु बाजार पर लगाई गई रोकसीएम शिंदे ने की बैठक, लंपी वायरस केसों पर नजर रखने के निर्देश
मुंबई. पूरे देश में लंपी वायरस के प्रकोप ने पशुओं पर कहर ढा रखा है. इससे बड़ी संख्या में पशुओं की मौत हो रही है. महाराष्ट्र में भी पिछले कई दिनों से लंपी वायरस की चपेट में आने से अब तक कई पशुओं की मौत हो गई. इसे लेकर अब महाराष्ट्र सरकार एक्शन में है. महाराष्ट्र के पुशपालन मंत्री राधाकृष्ण विखे पाटील ने कहा है कि अब महाराष्ट्र सरकार लंपी वायरस से संक्रमित पशुओं के इलाज का पूरा खर्च उठाएगी. मंत्री ने कहा कि इलाज के पूरे खर्च के साथ ही सभी जिलों को लंपी वायरस के इलाज के लिए आवश्यक दवाएं भी देगी.
लंपी वायरस के संक्रमण को देखते हुए हालांकि इससे पहले ही महाराष्ट्र सरकार ने लंपी वायरस से निपटने के लिए राज्य स्तरीय टास्क फोर्स का भी गठन किया है. इस 12 सदस्यीय टास्क फोर्स का नेतृत्व पुणे के पशुपालन आयुक्त करेंगे. पशुपालन मंत्री राधाकृष्ण विखे पाटील ने इसको लेकर निर्देश जारी कर दिए हैं. उन्होंने कहा कि सभी जिलों को इसके लिए जरूरी दवाएं ड्रग्स बैंक दिया जाएगा.
43 पशुओं की मौत के बाद पशु बाजार पर लगाई गई रोक
गौरतलब है कि महाराष्ट्र के कई जिलों में लंपी वायरस की चपेट में आने ने गाय बीमार हैं. गौशालाओं में यह संक्रमण सामूहिक रूप से फैल गया है. महाराष्ट्र में पशुओं में फैल रहे लंपी वायरस को देखते हुए नांदेड़ जिला प्रशासन ने पशु बाजार पर रोक लगा दी गई है. इसको लेकर पशुपालन विभाग ने बताया कि महाराष्ट्र में सोमवार तक 43 पशुओं की लंपी वायरस की चपेट में आने से मौत हो गई. इसके साथ ही पशुपालन विभाग ने सभी जिलों के अधिकारियों को राज्य में टीकाकरण को तेज करने के निर्देश दिए हैं.
सीएम शिंदे ने की बैठक, लंपी वायरस केसों पर नजर रखने के निर्देश
लंपी वायरस को लेकर खुद मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने भी इस मामले पर बैठक की है. सीएम शिंदे ने पशुपालन विभाग के अधिकारियों को सतर्क रहने और लंपी वायरस के संक्रमण को रोकने के निर्देश दिए हैं. सीएम शिंदे ने सभी अधिकारियों को लंपी वायरस के केसों पर नजर रखने के लिए कहा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Eknath Shinde, Lumpi virus, Maharashtra News, Mumbai NewsFIRST PUBLISHED : September 16, 2022, 20:43 IST