ED ने दबोचा धोखेबाज आशीष भल्ला निवेशकों के 3000 करोड़ का किया था घपला
ED Action: लंबे वक्त से फरार चल रहे रियल इस्टेट कंपनी डब्ल्यूटीसी ग्रुप के प्रमोटर आशीष भल्ला को 3000 करोड़ की रियल एस्टेट धोखाधड़ी के ममाले में ईउी ने अरेस्ट कर लिय है. उन्होंने निवेशकों से पैसे ठगकर फर्जी कंपनियों में डायवर्ट किए और विदेश भेजे. कोर्ट ने उन्हें छह दिन दि रिमांड पर भेज दिया है.
