धोबी पछाड़ देने के लिए तैयार है चंचला बुल्गारिया से लौट रही है विशेष ट्रेनिंग लेकर

Dhobi Pachad: चंचला कुमारी 4 अगस्त से 16 अगस्त 2022 तक सिल्वन बुल्गारिया में आयोजित विशेष कुश्ती प्रशिक्षण शिविर में शामिल हुई हैं. रांची के ओरमांझी प्रखंड के हटवाल गांव की रहने वाली चंचला कुमारी अंडर-17 रेसलर है. उसके पिता एक किसान हैं. बचपन से ही संघर्ष के बीच पली चंचला ने अपनी कुश्ती के खेल से सभी को प्रभावित किया है.

धोबी पछाड़ देने के लिए तैयार है चंचला बुल्गारिया से लौट रही है विशेष ट्रेनिंग लेकर
हाइलाइट्सरांची के ओरमांझी प्रखंड के हटवाल गांव की रहने वाली चंचला कुमारी अंडर-17 रेसलर है. झारखंड की चंचला कुमारी को विशेष कुश्ती प्रशिक्षण कैंप के लिए बुल्गारिया भेजा गया था. चंचला झारखंड की पहली अंतरराष्ट्रीय महिला रेसलर है. धोबी पछाड़ उसका मजबूत पक्ष है. रांची. झारखंड की पहली अंतरराष्ट्रीय बालिका पहलवान चंचला कुमारी एकबार फिर सुर्खियों में है. अंतरराष्ट्रीय रिंग में कई रेसलर को पटखनी देने वाली चंचला अब बुल्गारिया के विशेष प्रशिक्षण शिविर में ट्रेनिंग लेकर घर लौट रही है. बता दें कि चंचला कुमारी 4 अगस्त से 16 अगस्त 2022 तक सिल्वन बुल्गारिया में आयोजित विशेष कुश्ती प्रशिक्षण शिविर में शामिल हुई हैं. वे 17 अगस्त को दिल्ली एयरपोर्ट पर आएंगी. दरअसल चंचला कुमारी के उत्कृष्ट प्रदर्शन को देखते हुए भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) ने उसका नाम एक्सपोजर टूर के लिए चयनित किया था. साई ने अपने सौजन्य से चंचला कुमारी को विशेष कुश्ती प्रशिक्षण कैंप के लिए Sliven (Bulgaria) भेजा था. मिली जानकारी के मुताबिक धोबी पछाड़ चंचला का मजबूत पक्ष है. लेकिन कई ऐसे तकनीकी पक्ष है, जहां चंचला को सुधार की जरूरत थी. विशेष प्रशिक्षण के दौरान अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन को लेकर उन तमाम कमजोरियों को दूर करने की कोशिश की गई. चंचला ने भी इस प्रशिक्षण शिविर में खूब मेहनत की. रांची के ओरमांझी प्रखंड के हटवाल गांव की रहने वाली चंचला कुमारी अंडर-17 रेसलर है. उसके पिता एक किसान हैं. बचपन से ही संघर्ष के बीच पली चंचला ने अपनी कुश्ती के खेल से सभी को प्रभावित किया है. यही वजह है कि आज चंचला झारखंड की पहली अंतरराष्ट्रीय रेसलर है. बुल्गारिया में विशेष कुश्ती परीक्षण कैंप Bulgarian wrestling Federation (BWF)के तत्वधान में आयोजित किया गया था। चंचला विशेष कुश्ती प्रशिक्षण शिविर को सफलतापूर्वक पूरा कर 17 अगस्त 2022 को दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर पहुंचेगी. चंचला कुमारी को विशेष कुश्ती परीक्षण शिविर, Sliven (Bulgaria) में सफलतापूर्वक पूर्ण करने पर, झारखंड राज्य कुश्ती संघ के अध्यक्ष भोलानाथ सिंह, महासचिव रजनीश, कोच बबलू कुमार और कोच राजीव रंजन (भीम) ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी है ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Indian Wrestler, Jharkhand news, Sports newsFIRST PUBLISHED : August 16, 2022, 23:21 IST