कभी देखा है शार्क को हाथ में लिये हुए युवक ने बीच पर किया ऐसा कारनामा देखें ये VIRAL VIDEO
कभी देखा है शार्क को हाथ में लिये हुए युवक ने बीच पर किया ऐसा कारनामा देखें ये VIRAL VIDEO
एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देख आप ये सोचने पर मजबूर हो जाएंगे कि कैसे कोई शख्स ये काम कर सकता है. वायरल वीडियो में एक शख्स अपने हाथों से शार्क को पकड़ रहा है.
हाइलाइट्ससोशल मीडिया पर शार्क का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.सोशल मीडिया यूजर्स लोग युवक की बहादुरी की तारीफ कर रहे हैं.
नई दिल्ली. सोशल मीडिया पर आए दिन ऐसे वीडियो हम सभी देखते हैं, जिसे देखकर या तो हम लोटपोट हो जाते हैं या फिर दंग रह जाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देख आप ये सोचने पर मजबूर हो जाएंगे कि कैसे कोई शख्स ये काम कर सकता है. वायरल वीडियो में एक शख्स अपने हाथों से शार्क को पकड़ रहा है. वो भी बिना किसी रस्सी के या बिना दस्ताना पहने. इस वायरल वीडियो को न्यूयॉर्क के स्मिथ पॉइंट बीच पर शूट किया गया था. वीडियो में युवक क्लिप के जरिये फंसी शार्क को उसकी पूंछ को पकड़ा हुआ है. शार्क युवक द्वारा पकड़े जाने से पहले भागने के लिए कई बार संघर्ष करती हुई भी नजर आ रही है.
रिपोर्ट के मुताबिक इस दौरान युवक शार्क को वापस समुद्र में छोड़ने के लिए आगे बढ़ गया. सोशल मीडिया यूजर्स इस कारनामे को देखकर दंग रह गए और दुर्लभ नजारे पर आश्चर्य व्यक्त कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, शुक्र है कि उसने सही काम किया और शार्क को जाने दिया. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, “मैं वहां था, वह बाहरी समुद्र तट था. उस आदमी ने वास्तव में एक ही शार्क को दो बार पकड़ा क्योंकि उसे पकड़ने के बाद वह उसे टैग करता है.” फायर आइलैंड बैरियर बीच पर स्मिथ प्वाइंट, सर्फर्स और समुद्र तट प्रेमियों के साथ एक लोकप्रिय स्थान है. View this post on Instagram
A post shared by Only In Mastic (@only_in_mastic)
न्यूज़वीक के अनुसार, रफ-टूथ शार्क, जिन्हें अक्सर रैग्ड-टूथ शार्क या सैंड टाइगर के रूप में जाना जाता है, जो आमतौर पर 30 से 750 फीट गहरे रेतीले समुद्र तल के करीब रहती हैं. उनके शांतिपूर्ण व्यवहार को देखते हुए, इन शार्क को “समुद्र के लैब्राडोर” कहा जाता है. इंटरनेशनल यूनियन फॉर कंजर्वेशन ऑफ नेचर (IUCN) रेड लिस्ट ने उन्हें “कमजोर” के रूप में सूचीबद्ध किया है, जिससे वे सबसे लुप्तप्राय शार्क प्रजातियों में से एक बन गए हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Social Media Viral, Viral video newsFIRST PUBLISHED : August 16, 2022, 23:15 IST