CGPSC PCS 2023 का इस दिन से इंटरव्यू शुरू 242 पदों पर होगी भर्तियां
CGPSC PCS 2023 का इस दिन से इंटरव्यू शुरू 242 पदों पर होगी भर्तियां
CGPSC Interview Date: सीजीपीएससी पीसीएस 2023 मेंस परीक्षा में सफल उम्मीदवारों का इंटरव्यू इस दिन से शुरू हो रहा है. इंटरव्यू में दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी.
CGPSC Interview Date: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) सीजीपीएससी पीसीएस 2023 मेंस परीक्षा के सफल अभ्यर्थियों का इंटरव्यू 18 नवंबर से शुरू कर रहा है. इसके लिए 703 अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया गया है. जो भी उम्मीदवार इंटरव्यू के लिए उपस्थित होने वाले हैं, वे CGPSC की आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in पर जाकर इंटरव्यू के बारे में विस्तार से चेक कर सकते हैं.
इस परीक्षा के माध्यम से 17 विभिन्न विभागों में कुल 242 पदों पर भर्ती की जाएगी. अभ्यर्थियों के चयन की प्रक्रिया मेरिट के आधार पर की गई है.
दो पाली में होगा इंटरव्यू का आयोजन
इंटरव्यू दो शिफ्ट में आयोजित किए जाएंगे. पहली पाली सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होगी. अभ्यर्थियों को उनके तय समय पर पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं.
सफलता के लिए अंतिम कदम
यह इंटरव्यू उम्मीदवारों के लिए उनके करियर का एक महत्वपूर्ण पड़ाव है. आयोग ने सभी चयनित अभ्यर्थियों को समय पर उपस्थित होने और दस्तावेज़ों की तैयारी सुनिश्चित करने की सलाह दी है.
Tags: Government jobs, Govt Jobs, JobsFIRST PUBLISHED : November 16, 2024, 11:05 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed