SG तुषार मेहता ने ऐसा क्‍या कमिटमेंट कर दिया कि CBI भी हो गई कन्‍फ्यूज

Delhi Liquor Scam: दिल्‍ली शराब घोटाला मामले में आरोपी और पूर्व सांसद के. कविता को ट्रायल कोर्ट ने जमानत देने से इनकार कर दिया. के. कविता की ओर से सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता के एक कमिटमेंट का उल्‍लेख किया गया, जिससे CBI ने अपना पल्‍ला झाड़ लिया.

SG तुषार मेहता ने ऐसा क्‍या कमिटमेंट कर दिया कि CBI भी हो गई कन्‍फ्यूज
नई दिल्‍ली. दिल्‍ली शराब घोटाला मामले में लगातार कोर्ट में सुनवाई चल रही है. CBI और ED की ओर से इस मामले में कई हाई-प्रोफाइल गिरफ्तारियां की जा चुकी हैं. दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पूर्व उपमुख्‍यमंत्री मनीष सिसोदिया, के. कविता जैसे नेता इस मामले में अभी भी जेल हैं, जबकि आम आदमी पार्टी के नेता और राज्‍यसभा सदस्‍य संजय सिंह फिलहाल जमानत पर जेल से बाहर हैं. बीआरएस नेता और पूर्व सांसद के. कविता से जुड़ी याचिका पर राउज एवेन्‍यू कोर्ट में सुनवाई हुई. के. कविता से जुड़ी इस याचिका पर सुनवाई के दौरान CBI ने भी कोर्ट में अपना पक्ष रखा. सुनवाई के दौरान के. कविता ने सुप्रीम कोर्ट में सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता के उस कमिटमेंट का उल्‍लेख किया, जिसमें कथित तौर पर उन्‍होंने कहा था कि CBI और ED की ओर से इस शराब घोटाला मामले में 3 जुलाई 2024 तक फाइनल सप्‍लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल कर दी जाएगी. CBI ने के. कविता की रिमांड मांगी थी. जांच एजेंसी की याचिका पर सुनवाई के दौरान एसजी तुषार मेहता के कमिटमेंट का उल्‍लेख किया गया. साथ ही कविता के वकील ने एसजी के दावे का हवाला देते हुए सीबीआई की रिमांड याचिका का विरोध किया. सुनवाई के दौरान CBI ने कोर्ट को बताया कि उसकी ओर से सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता को इस तरह का कोई निर्देश नहीं दिया गया था कि जांच एजेंसी अपनी जांच को पूरा कर 3 जुलाई 2024 तक फाइनल सप्‍लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल कर देगी. बता दें कि दिल्‍ली की निरस्‍त आबकारी नीति मामले की जांच की आंच दक्षिण भारत तक पहुंच चुकी है. दिल्‍ली शराब घोटाला मामले में साउथ लॉबी की भी बात सामने आई है. ‘अबला नारी से आपकी तुलना नहीं की जा सकती’, के. कविता ने क्‍या कहा कि हाईकोर्ट ने एक झटके में खारिज कर दी याचिका SG तुषार मेहता का सुप्रीम कोर्ट में सबमिशन दरअसल, 4 जून 2024 को मनीष सिसोदिया की याचिका पर सुनवाई हो रही थी. इस दौरान SG तुषार मेहता ने कोर्ट को बताया था कि 3 जुलाई 2024 तक मामले की जांच पूरी कर ली जाएगी और चार्जशीट दाखिल कर दी जाएगी. सुप्रीम कोर्ट ने एसजी तुषार मेहता की ओर से दिए गए कमिटमेंट का हवाला देते हुए कहा था कि इस मामले में 3 जुलाई से पहले या उस समय तक जांच प्रकिया पूरी कर ली जाएगी, जिसके बाद ट्रायल कोर्ट इस मामले में आगे की कार्रवाई कर सकेगा. के. कविता को झटका राउज एवेन्‍यू कोर्ट ने बीआरएस नेता के. कविता को जोर का झटका दिया. दिल्ली एक्साइज पॉलिसी केस में उनकी न्यायिक हिरासत बढ़ा दी गई है. दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने बीआरएस नेता के. कविता की न्यायिक हिरासत 18 जुलाई तक बढ़ा दी है. कोर्ट का फैसला आने के साथ ही बीआरएस नेता अभी तिहाड़ जेल में ही रहेंगी. के. कविता को दिल्ली एक्साइज पॉलिसी केस में सीबीआई ने 11 अप्रैल को गिरफ्तार किया था. के. कविता पहले से ही एक्साइज पॉलिसी से जुड़े ईडी के पीएमएलए केस में न्यायिक हिरासत में हैं. के. कविता तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की बेटी हैं. Tags: Delhi liquor scam, Delhi news, Tushar mehtaFIRST PUBLISHED : July 6, 2024, 20:54 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed