उद्धव की हार ओवैसी का उभार महाराष्ट्र का फैसला बिहार के लिए बड़ा इशारा तेजस्वी अगर न चेते तो कहानी दोहराएगी

Bihar Politics News: महाराष्ट्र के स्थानीय निकाय चुनावों और खास तौर पर बीएमसी जैसे राजनीतिक रण में आए नतीजे सिर्फ महाराष्ट्र के लिए ही नहीं हैं. बीजेपी और शिवसेना (शिंदे गुट) की जीत, उद्धव ठाकरे–राज ठाकरे और कांग्रेस की हार, साथ ही एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी का अपेक्षाकृत बेहतर प्रदर्शन देश की विपक्षी राजनीति के लिए कई साफ संदेश दे रहा है. बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और समूचे विपक्ष के लिए इसमें सीख और चेतावनी दोनों छिपी हैं.

उद्धव की हार ओवैसी का उभार महाराष्ट्र का फैसला बिहार के लिए बड़ा इशारा तेजस्वी अगर न चेते तो कहानी दोहराएगी