PM मोदी ने कलाकारों को किया शुक्रिया बोले- चित्र मुझे भेज दो मैं देख लूंगा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने हालिया जनसभा के दौरान जनता द्वारा लाए गए चित्र और फोटोज़ को अपने पास लेने की हिदायत दी. उन्होंने कहा कि अगर चित्र पर पता लिखा होगा तो उन्हें चिट्ठी जरूर मिलेगी. पीएम मोदी ने कलाकारों और जनता के प्यार और भावना की सराहना की और सभी को बैठने की बात कही. उन्होंने कहा कि एसपीजी के लोग चित्र लेने वालों से चित्र ले लें और किसी को परेशान न किया जाए.