कड़ाके की ठंड का देसी रामबाण इलाज़! नागौर की सीता देवी के छुहारे–नारियल के लड्डू दर्द-थकान सब करेगा गायब

Chuhare Nariyal Laddu : उत्तर भारत और राजस्थान में बढ़ती ठंड के साथ ही शरीर में सुस्ती, कमजोरी और जोड़ों के दर्द की शिकायत आम हो गई है. ठंडी हवाओं और धूप की कमी से शरीर की अंदरूनी गर्माहट घटने लगती है, जिसका सीधा असर हड्डियों और मांसपेशियों पर पड़ता है. ऐसे में नागौर की गृहिणी सीता देवी का बताया देसी नुस्खा खास चर्चा में है. उनका ‘छुहारे–नारियल लड्डू’ न सिर्फ शरीर को ताकत देता है, बल्कि सर्दियों में दर्द और थकान से भी राहत दिलाता है.

कड़ाके की ठंड का देसी रामबाण इलाज़! नागौर की सीता देवी के छुहारे–नारियल के लड्डू दर्द-थकान सब करेगा गायब