पिता बेचते हैं चाय बिस्कुट बेटा दिव्यांगता तोड़ बना इंजीनियर राशिद ने JEE क्रैक कर पहुंचे IIT गांधीनगर
पिता बेचते हैं चाय बिस्कुट बेटा दिव्यांगता तोड़ बना इंजीनियर राशिद ने JEE क्रैक कर पहुंचे IIT गांधीनगर
यह कहानी समाज की सीमित सोच को तोड़ने वाले हौसले की है. गुजरात के मोहम्मद राशिद दिव्यांग हैं और उनके पिता चाय-बिस्किट बेचते थे. कोविड-19 के बाद परिवार आर्थिक तंगी में आ गया. समाज ने बेटे की पढ़ाई को बेकार बताया, लेकिन पिता ने हार नहीं मानी. तमाम मुश्किलों, तानों और शारीरिक चुनौतियों के बावजूद राशिद ने पढ़ाई जारी रखी. 2022 में उन्होंने जेईई परीक्षा में 20वीं रैंक हासिल कर आईआईटी गांधीनगर में कंप्यूटर साइंस में प्रवेश पाया. उनकी सफलता ने सभी आलोचकों को चौंका दिया.