जहां सर्दी में भी टी-शर्ट पहन कर घूमते थे लोग वहां क्यों छूट रही है कंपकंपी दिल्ली के बराबर हुआ पारा

IMD Weather Alert: कर्नाटक के ज्यादातर हिस्सों में ठंड कहर बरपा रही है. ग्रामीण इलाकों में पार इकाई अंक या में पहुंच चुका है यानी कि पारा दिल्ली के बराबर हो चुका है. वहीं, बेंगलुरु जो सर्दी में सुखद मौसम के लिए जाना जाता था, वह सर्दी से कांप रहा है. आइये जानते हैं देश के अलग-अलग हिस्सों में मौसम का हाल.

जहां सर्दी में भी टी-शर्ट पहन कर घूमते थे लोग वहां क्यों छूट रही है कंपकंपी दिल्ली के बराबर हुआ पारा