पहाड़ों में उगने वाले इस ऑरेंज फ्रूट के दीवाने पीएम मोदी नौजवानों को दी रोज खाने की सलाह जानें क्या है इसके फायदे

PM Modi Favourite Fruit: सी बकथॉर्न पहाड़ों में उगने वाली वो बेरी है, जिसकी तारीफ कई बार अपनी भाषणों में खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर चुके हैं. उन्होंने बताया कि यह पौधा लद्दाख और हिमालयी क्षेत्रों में पाया जाता है और -40 डिग्री से लेकर 40 डिग्री तक के अत्यधिक तापमान में भी खराब नहीं होता है.उन्होंने यह भी बताया कि एक स्टडी के अनुसार इसमें इतना विटामिन C होता है कि यह पूरी मानवता की जरूरत को पूरा कर सकता है.

पहाड़ों में उगने वाले इस ऑरेंज फ्रूट के दीवाने पीएम मोदी नौजवानों को दी रोज खाने की सलाह जानें क्या है इसके फायदे