Spicejet Video: रीढ़ की हड्डी टूटी जबड़े पर चोट आर्मी ऑफिसर ने कितना मारा स्पाइसजेट ने सब बताया

जम्मू कश्मीर के श्रीनगर एयरपोर्ट पर फ्लाइट की बोर्डिंग के दौरान स्पाइसजेट के कर्मचारियों से एक सेना के अधिकारी की मारपीट का वीडियो सामने आया है. आरोप है कि अधिकारी ने एक्स्ट्रा केबिन बैगेज के लिए शुल्क देने से इनकार कर दिया और जब स्टाफ ने नियमों का पालन कराने की कोशिश की, तो चार कर्मचारियों पर हमला कर दिया. हमले में एक कर्मचारी बेहोश हो गया, जबकि एक की रीढ़ की हड्डी और दूसरे के जबड़े में गंभीर चोटें आईं. स्पाइसजेट ने घटना की FIR दर्ज करवाई है और उस अधिकारी पर नो-फ्लाई बैन लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.

Spicejet Video: रीढ़ की हड्डी टूटी जबड़े पर चोट आर्मी ऑफिसर ने कितना मारा स्पाइसजेट ने सब बताया