Opinion: नीतीश कुमार के नजरिये पर नजर डालने वाले जरा खुद भी तो आईना देखें!
Opinion: नीतीश कुमार के नजरिये पर नजर डालने वाले जरा खुद भी तो आईना देखें!
Nitish Kumar Hijab Row : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और एक महिला डॉक्टर के बीच हुआ हिजाब से जुड़ा यह विवाद अब सिर्फ शिष्टाचार या मर्यादा तक सीमित नहीं रहा, बल्कि यह बड़ा सवाल मापदंड और अलग-अलग नजरियों का बन गया है. इसी कड़ी में जब जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष की नीतीश कुमार से बिना शर्त माफी की मांग विपक्ष का हमला और पुरानी घटनाओं की यादों से मिलकर सवाल खड़ा कर रहे हैं- क्या यहां मुद्दा महिला सम्मान का है या राजनीति के नजरिये का?