मुझे खाना भी नहीं दिया चीन में हिरासत के बाद भारतीय ब्लॉगर अनंत मित्तल ने बताई सच्चाई
मुझे खाना भी नहीं दिया चीन में हिरासत के बाद भारतीय ब्लॉगर अनंत मित्तल ने बताई सच्चाई
भारत के ट्रैवल ब्लॉगर अनंत मित्तल ने एक चौंकाने वाला अनुभव साझा किया है. उनका कहना है कि चीन में अरुणाचल प्रदेश को भारत का हिस्सा दिखाने वाला मैप सोशल मीडिया पर पोस्ट करने की वजह से उन्हें करीब 15 घंटे तक हिरासत में रखा गया. अनंत का सोशल मीडिया अकाउंट On Road Indian के नाम से है, जहां उन्होंने इस पूरे मामले का वीडियो शेयर किया. अनंत के मुताबिक, 16 नवंबर 2025 को चीनी अधिकारियों ने उन्हें रोका, इस दौरान न तो उन्हें खाना दिया गया और पानी भी सिर्फ एक बार मिला. करीब 15 घंटे बाद एक अधिकारी ने आकर कहा कि वह अपने देश वापस जा सकते हैं, जिसके बाद उन्हें रिहा कर दिया गया.