Ayodhya: पौराणिक तिलोदकी गंगा का हो रहा जीर्णोद्धार जानें अयोध्‍या नगर निगम का प्‍लान

Tilodki Ganga Ayodhya: अयोध्‍या के नगर आयुक्त विशाल सिंह ने बताया कि तिलोदकी गंगा वैसे तो पंडितपुर सोहावल से निकलती हैं और अयोध्या कैंट होते हुए सरयू नदी में मिल जाती है. इसका लगभग 12.5 किलोमीटर दायरा नगर निगम के क्षेत्रफल में यह पड़ता है. इसका जीर्णोद्धार किया गया है.

Ayodhya: पौराणिक तिलोदकी गंगा का हो रहा जीर्णोद्धार जानें अयोध्‍या नगर निगम का प्‍लान
रिपोर्ट : सर्वेश श्रीवास्तव अयोध्या. राम नगरी अयोध्या की पौराणिक तिलोदकी गंगा (Tilodki Ganga) को अब भागीरथ मिल गए हैं. अयोध्या जिले से बहने वाली 6 नदियां गोमती, तमसा ,बिसुही ,सरयू, कल्याणी के साथ तिलोदकी गंगा भी पौराणिक नदी है. ऋषि रमणक की तपस्या से यह नदी अयोध्या जिले के पास से होकर बही थी. बताया जाता है कि शताब्दियों पहले यह नदी बहा करती थी, लेकिन बाद में उथली होने के कारण धीरे-धीरे यह छोटी होती गई. बदलते वक्त के साथ तिलोदकी गंगा धीरे-धीरे लुप्त हो गयी. अभिलेखों में भी कहीं नाला तो कहीं बाह के रूप में इसका उल्लेख मिलता है. नगर निगम अयोध्या के प्रयासों से तिलोदकी गंगा एक बार फिर से अस्तित्व में आ रही है या यूं कहें तिलोदकी गंगा की खोज किसी भागीरथ प्रयास से कम नहीं थी. नगर आयुक्त विशाल सिंह ने बताया कि तिलोदकी गंगा वैसे तो पंडितपुर सोहावल से निकलती हैं और अयोध्या कैंट होते हुए सरयू नदी में मिल जाती है. लगभग 12.5 किलोमीटर नगर निगम के क्षेत्रफल में यह पड़ता है. तिलोदकी गंगा का जो महत्व है इसको ध्यान में रखते हुए नगर निगम द्वारा भागीरथी प्रयास किया गया है जिससे तिलोदकी गंगा को पुनर्जीवित कर उनका जीर्णोद्धार किया जाए. इसके चलते मणि पर्वत से लेकर नगर निगम के क्षेत्र तक पूरे एरिया की खुदाई की गई है. तिलोदकी गंगा के किनारे लगाए जाएंगे पौराणिक वृक्ष नगर आयुक्त विशाल सिंह ने बताया कि तिलोदकी गंगा का जीर्णोद्धार होने के बाद उसके किनारे पर पौराणिक और फलदायक वृक्ष लगाए जाएंगे. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Ayodhya News, Ganga riverFIRST PUBLISHED : July 21, 2022, 16:12 IST