बीकानेर में बच्चों की मस्ती का महाकुंभ! आजू गूजा मैदान में 16 से तीन दिवसीय चिल्ड्रन फेस्टिवल 80+ गतिविधियां

Bikaner Children Festival: बीकानेर में बच्चों के मनोरंजन और रचनात्मक विकास को बढ़ावा देने के उद्देश्य से तीन दिवसीय बीकानेर चिल्ड्रन फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है. यह फेस्टिवल 16 जनवरी से आजू गूजा मैदान में आयोजित होगा, जिसमें 80 से अधिक शैक्षणिक, खेल और सांस्कृतिक गतिविधियां होंगी. कार्यक्रम में बच्चों के साथ-साथ अभिभावकों के लिए भी खास आयोजन रखे गए हैं. यह महोत्सव सीखने, खेलने और प्रतिभा निखारने का बेहतरीन मंच बनेगा.

बीकानेर में बच्चों की मस्ती का महाकुंभ! आजू गूजा मैदान में 16 से तीन दिवसीय चिल्ड्रन फेस्टिवल 80+ गतिविधियां