दिल्ली में चीन पर लगाम टोक्यो में ट्रंप पर नकेल मोदी-मेलोनी की केमिस्ट्री कर रही ये काम

दिल्ली में जापान को QUAD और G-20 का अहम साथी बताना चीन को साफ संदेश है. उधर, टोक्यो में जापान और इटली की महिला प्रधानमंत्रियों ने मिलकर अमेरिकी राष्‍ट्रपति ट्रंप के अरमानों पर नकेल कसी है. ये दोनों घटनाक्रम जाहिर करते हैं कि पीएम नरेंद्र मोदी और इटैलियन प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी की केमिस्ट्री काम कर रही है.

दिल्ली में चीन पर लगाम टोक्यो में ट्रंप पर नकेल मोदी-मेलोनी की केमिस्ट्री कर रही ये काम