32 करोड़ में बनी है गोड्डा कलेक्ट्रिएट बिल्डिंग जानिये भव्य इमारत की खासियत देखिये तस्वीरें
32 करोड़ में बनी है गोड्डा कलेक्ट्रिएट बिल्डिंग जानिये भव्य इमारत की खासियत देखिये तस्वीरें
गोड्डा. 15 नवंबर 2018 को जिस जिला समाहरणालय भवन की नींव तत्कालीन सीएम रघुवर दास ने डाली थी वह अब बन कर तैयार हो चुका है. आज इसका उद्घाटन सीएम हेमंत सोरेन करेंगे. गोड्डा कारगिल चौक से तकरीबन 5 किमी दूर पांडुबथान के नजदीक स्थित ये भव्य इमारत 32 करोड़ की लागत से बनी है. काफी भव्य बनी इस इमारत में ही अब गोड्डा के सभी सरकारी दफ्तर शिफ्ट हो जाएंगे. आइये आप भी इसकी खासियत को जानिये. (रिपोर्ट व फोटो- गौरव कुमार झा)
एथेंस: ग्रीस के एक प्रसिद्ध म्यूजियम में प्राचीन खोपड़ी रखी हुई है. तमाम बेश्कीमती चीजों के बीच यह 2,500 साल पुरानी खोपड़ी आकर्षण का केंद्र है बन चुकी है. खबरों के मुताबिक यह खोपड़ी किसी खिलाड़ी की मानी जा रही है जो की सोने की पत्तिओं से लैस है. हैरत की बात तो यह है कि हजारों साल में मांस और त्वचा गल गया लेकिन ये पत्तियां अभी भी बरकरार हैं और खोपड़ी की हड्डिओं से चिपकी हुई हैं. खोपड़ी के मुंह के अंदर से एक चांदी का सिक्का भी मिला, जिसका संबंध ग्रीस की पौराणिक मान्यताओं से है.
यह खोपड़ी क्रेटे में Agios Nikolaos म्यूजियम में रखी सबसे आकर्षक चीजों में से एक है. खबरों के मुताबिक यह खोपड़ी प्राचीन शहर लाटो के कब्रिस्तान से मिली है. लाटो क्रेटे का एक प्राचीन शहर है जिसके खंडहर क्रित्सा गांव से लगभग 3 किमी दूर स्थित हैं, जो क्रेटे के सबसे पुराने गांवों में से एक है. क्रित्सा गांव कास्टेलोस नाम की एक चट्टान पर बसा हुआ है जो की जैतून के पेड़ से घिरा हुआ है.
मुंह में चांदी का सिक्का रखने का रहस्य
जानकारी के अनुसार यह खोपड़ी किसी खिलाड़ी की थी जिसे मुंह में चांदी के सिक्के और त्वचा पर सोने की पत्तियों के साथ दफनाया गया था. ग्रीस की मान्यता के अनुसार मुंह में चांदी का सिक्का खारोन (Kharon) के लिए रखा गया था जो मृतक की आत्मा को पाताल तक ले जाता है.
म्यूजियम में रखा है पुरातात्विक खजाना
इस म्यूजियम में 3000 ईसा पूर्व से दूसरी शताब्दी ईसवी की अवधि तक का पुरातात्विक खजाना रखा हुआ है. म्यूजियम में प्रदर्शन के लिए 1500 से अधिक बर्तनों के साथ-साथ प्राचीन सोने और कांस्य की चीजें भी रखी हुई हैं. फिलहाल म्यूजियम बंद है और सभी ऐतिहासिक चीजों को क्रेटे के दूसरे म्यूजियम में रखा गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: OMG NewsFIRST PUBLISHED : July 06, 2022, 10:07 IST