आयुषी पटेल का प्रियंका गांधी ने किया था समर्थनहाईकोर्ट में उल्टा पड़ा दांव
NEET UG 2024 परीक्षा में बड़ी धांधली के आरोप लगाने वाली लखनऊ की छात्रा आयुषी पटेल के दावों को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया है. इतना ही नहीं, उनकी ओर से पेश सभी डॉक्यूमेंट्स को जाली बताया है. अब लोग कांग्रेस प्रियंका गांधी से सवाल पूछ रहे कि क्या वे माफी मांंगेंगी?
हाईकोर्ट ने आयुषी के डॉक्यूमेंट्स को ही जाली बता दिया
प्रियंका गांधी ने लिखा था, क्या सरकार को लापरवाही वाला रवैया छोड़ परीक्षा प्रणाली पर गंभीरता से विचार नहीं करना चाहिए? हम अपने युवा साथियों के सपनों को यूं बिखरते हुए नहीं देख सकते. अब जब इलाहाबाद हाईकोर्ट ने आयुषी के डॉक्यूमेंट्स को ही जाली बता दिया, तो सोशल मीडिया मंचों पर हर जगह लोग प्रियंका गांधी से लोग सवाल पूछ रहे हैं. भाजपा नेताओं ने भी उन्हें घेरा और पूछा, कहीं आपने तो यह गड़बड़ी नहीं करवाई?
‘कहीं, कांग्रेस ही तो नहीं करवा रही धांधली?’
बीजेपी आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने एक्स पर लिखा, प्रियंका वाड्रा ने इस फर्जीवाड़े का वीडियो ट्वीट कर आयुषी पटेल पर नीट में गड़बड़ी का आरोप लगाया था. लगता है कि कांग्रेस भी फर्जीवाड़ा करती है. क्या अब वे जवाब देंगे? भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने लिखा, मैं इस मामले में प्रियंका गांधी से माफी की मांग के अलावा कानूनी कार्रवाई की मांग करता हूं. यह जांच का विषय है कि क्या कांग्रेस ने झूठे दावे करने के लिए आयुषी पटेल को प्रायोजित किया था. यही वह लड़की है, जिसका इस्तेमाल कांग्रेस फर्जीवाड़े को बढ़ावा देने के लिए करती है. प्रियंका वाड्रा क्या करेंगी? क्या वह माफी मांगेगी? क्या इस तरह के झूठ को साझा करने और प्रचारित करने के लिए खुद प्रियंका वाड्रा पर मामला दर्ज नहीं किया जाना चाहिए?
Tags: Neet exam, NEET UG 2023