मैगी पिज्जा-पास्ता खाने से गई लड़की की जान जंक फूड से मौत के दावे पर
मैगी पिज्जा-पास्ता खाने से गई लड़की की जान जंक फूड से मौत के दावे पर
यूपी के अमरोहा की रहने वाली 11वीं में पढ़ने वाली छात्रा अहाना की मौत की वजह सुर्खियां बनी हुई है. परिजनों का दावा है कि अक्सर पिज्जा, पास्ता, मैगी, चाउमीन, बर्गर आदि फास्ट और जंक फूड खाने से छात्रा की आंतें चिपक गईं और उसकी मौत हो गई. हालांकि जंक फूड से आंत चिपकने की बात पर एम्स नई दिल्ली के गैस्ट्रो एक्सपर्ट डॉ. शालीमार ने अपनी राय दी है, साथ ही फास्ट फूड के नुकसानों के बारे में बताया है.