ED टीम मार रही थी छापा ED को मिली इंफॉर्मेशन घूम गया सबका सिर

ED Raid News: आर्थिक अपराध से जुड़े मामलों की छानबीन के लिए खासतौर पर प्रवर्तन निदेशालय यानी ED का गठन किया गया है. अब ED को लेकर दिल्‍ली से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है.

ED टीम मार रही थी छापा ED को मिली इंफॉर्मेशन घूम गया सबका सिर
नई दिल्‍ली. देश में आर्थिक अपराध की संख्‍या काफी बढ़ गई है. साइबर फ्रॉड के साथ ही केंद्रीय एजेंसियों के नाम पर ठगी की घटनाएं भी आम हो गई हैं. फेक अध‍िकारी बनकर पैसे ऐंठने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं. अब देश की राजधानी दिल्‍ली में एक चौंकाने वाला वाकया हुआ है. ED की फर्जी टीम महानगर के एक पॉश इलाके में छापा मारने पहुंच गई. फर्जी अधिकारी पीड़ित शख्‍स को एक बैंक में भी ले गए, ताकि 5 करोड़ रुपये निकलवाया जाए और फिर उसे लेकर चंपत हो जाएं. पीड़ित ने ED को इसकी सूचना देकर मामले की जानकारी दी है. केंद्रीय जांच एजेंसी का भी दिमाग घूम गया. आपने ‘स्‍पेशल 26’ फिल्‍म देखी होगी. अब दिल्‍ली में ऐसा ही एक मामला सामने आया है. ED ने X पर पोस्‍ट कर चौंकाने वाली घटना के बारे में जानकारी दी है. केंद्रीय एजेंसी ने कहा कि ईडी के दिल्‍ली जोनल ऑफिस में एक सनसनीखेज सूचना दी गई. ईडी ऑफिस को 22 अक्‍टूबर 2024 को दिन के तकरीबन 12 बजे सूचना मिली कि कुछ लोग खुद को ED का अधिकारी बताकर छापा मारने आए हैं. पीड़ित शख्‍स ने बताया कि छतरपुर इलाके के डीएलएफ फार्म्‍स स्थित अशोका एवेन्‍यू बताया था. इस सूचना से ईडी के अफसरों का माथा ठनक गया. ‘कनाडा में बोल्‍ड हो रहे खालिस्‍तानी’, संजय वर्मा का गोल्‍डी बराड़ पर बड़ा खुलासा, कहा- मुझपर तलवार से हमला हुआ ED का एक्‍स पर किया गया पोस्‍ट. बैंक भी ले गए थे फेक अफसर जांच एजेंसी ने अपने पोस्‍ट में बताया कि पीड़ित ने एक और चौंकाने वाली जानकारी दी. ईडी ने बताया कि पीड़ित ने बताया कि ED के फर्जी अधिकारियों की टीम उन्‍हें हौज खास स्थित कोटक महिंद्रा बैंक के ब्रांच में ले गए. शख्‍स ने बताया कि फर्जी अधिकारियों का इरादा बैंक से 5 करोड़ रुपये निकलवाकर चंपत होना था. अब इस मामले में दिल्‍ली पुलिस ने मामला दर्ज किया है. 7 के खिलाफ मामला दर्ज पीड़ित ने ईडी और पुलिस अधिकारियों को बताया कि 21 अक्‍टूबर को रात में दो कारों में सवार होकर 7 लोग आए थे. उन्‍होने खुद को ईडी का अधिकारी बताया और छापेमारी शुरू कर दी. कारोबारी ने बताया कि तीन लोगों ने उनसे बात की जबकि अन्‍य लोगों ने मास्‍क लगा रखा था. फर्जी अधिकारियों ने उनसे पूछा कि आप अपने बैंक खाते से लगातार पैसे क्‍यों निकाल रहे हैं. इस बीच उन्‍हें शक हो गया. Tags: Delhi news, Directorate of Enforcement, National NewsFIRST PUBLISHED : October 25, 2024, 22:02 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed