हवा में लटका डाइनिंग रेस्टोरेंट दो घंटे तक फंसे पर्यटक! देखिए खौफनाक वीडियो
केरल के इडुक्की जिले के आनाचल में एक स्काई डाइनिंग रेस्टोरेंट में हाइड्रॉलिक सिस्टम में खराबी आने से पर्यटक दो घंटे तक फंसे रहे. मलप्पुरम से आए पर्यटकों में दो बच्चे, उनके माता-पिता और एक कर्मचारी शामिल थे.यह रेस्टोरेंट एक महीने पहले ही खोला गया था. तकनीकी समस्या के कारण ये लोग रेस्टोरेंट की ऊपरी मंजिल पर फंसे रहे. Video Credit: @IANS