एक्सरसाइज का ऐसा साइड-इफैक्ट 23 साल की लड़की बन गई 50 साल की बुढ़िया! बंद हो गए पीरियड्स क्या है ये बीमारी डॉ वैशाली से जानें

हाल ही में चीन में एक बेहद अजीबोगरी मामला सामने आया. जब 23 साल की लड़की के पीरियड्स अचानक आना बंद हो गए. इतना ही नहीं जब डॉक्टरों ने उसकी जांच की तो उसमें 50 साल की महिलाओं वाले मेनोपॉज के लक्षण तो दिखे ही कई हार्मोन्य का स्तर काफी डाउन दिखाई दिया. यह कोई बीमारी से ग्रस्त लड़की नहीं थी बल्कि काफी एक्टिव थी जिसे एक्सरसाइज करने का भूत सवार था और जो खुद को स्वस्थ पाती थी. दरअसल वह सप्ताह में 6 दिन 70-70 मिनट तक व्यायाम करती थी, जिसके बाद उसके शरीर में साइड इफैक्ट्स पैदा हो गए. आखिर ऐसा क्यों हुआ? जबकि व्यायाम करने की सलाह तो हर हेल्थ एक्सपर्ट देता है? आइए एम्स, नई दिल्ली से प्रशिक्षित गायनेकॉलोजिस्ट और इन्फर्टिलिटी एक्सपर्ट से जानते हैं....

एक्सरसाइज का ऐसा साइड-इफैक्ट 23 साल की लड़की बन गई 50 साल की बुढ़िया! बंद हो गए पीरियड्स क्या है ये बीमारी डॉ वैशाली से जानें