अभी 37% हैं बाबरी मस्जिद बनने तक 40% होगे: ये क्‍या बोल गए ममता के विधायक

Bengal Politics: टीएमसी विधायक हुमायूं कबीर ने विवादित बयान दिया है. बीजेपी द्वारा जारी वीडियो में कबीर बाबरी मस्जिद बनने की घोषणा और 100 के बदले 500 जैसी धमकी दे रहे हैं. यह न सिर्फ कानून व्यवस्था को चुनौती देता है बल्कि पहचान आधारित ध्रुवीकरण को भी हवा देता है. यह बयान बताता है कि वोट बैंक की राजनीति कैसे धार्मिक उकसावे और जनसंख्या प्रतिशत की भाषा में बदलती जा रही है, जो लोकतंत्र के लिए गंभीर चेतावनी है.

अभी 37% हैं बाबरी मस्जिद बनने तक 40% होगे: ये क्‍या बोल गए ममता के विधायक