क्या था रामायणकाल का खाना - पीना कौन करता था मांसाहार महलों में कैसी थी थाली
Food Of Ramayan Age: रामायणकाल में आखिर क्या खाया जाता था. उस दौर में दूध-दही और अन्न बहुतायत में थे. सब्जियां और फल भी खूब होते थे. मांसाहार का प्रचलन था. क्षत्रियों में शाकाहार के साथ मांसाहार भी होता था. हालांकि मांसाहार में कुछ पशु ही पवित्र और खाए जाने लायक समझे जाते थे. मछलियां खाई जाती थीं. कुछ पक्षियों का भी सेवन होता था. चावल से तरह तरह के व्यंजन बनाए जाते थे.