क्या बंगाल में 15% घटेगा TMC का वोट बैंक किसने किया ऐसा दावा

West Bengal News: बंगाल में SIR प्रक्रिया के बीच BJP नेता सुवेंदु अधिकारी ने दावा किया कि TMC का वोट शेयर 45.67% से घटकर 30% हो सकता है. उनका आरोप है कि TMC मृत, फर्जी और घुसपैठियों के वोट पर निर्भर है. और SIR से ऐसे नाम हटेंगे. बिहार के उदाहरण का हवाला देकर उन्होंने कहा कि यह प्रक्रिया रुकनी नहीं चाहिए. इस बयान ने बंगाल की राजनीति में नई गर्मी ला दी है.

क्या बंगाल में 15% घटेगा TMC का वोट बैंक किसने किया ऐसा दावा