यात्री एक सफर एक खतरा एक- फिर बीमा 2 क्यों सुप्रीम कोर्ट का सख्त सवाल
Railway News: सुप्रीम कोर्ट ने कड़े लहजे में रेलवे से पूछा कि हादसा ऑनलाइन या ऑफलाइन टिकट नहीं देखता तो बीमा का भेदभाव क्यों? जस्टिस अमानुल्लाह और जस्टिस विनोद चंद्रन ने रेलवे से साफ जवाब मांगा है. साथ ही ट्रैक और क्रॉसिंग सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने का निर्देश दिया. अदालत ने कहा अब अस्पष्ट योजनाएं नहीं, ठोस कदम और स्पष्ट हलफनामा चाहिए.