कौन है रशियन विक्टोरिया बसु बेटे के साथ भागने में किसने की थी मदद
कौन है रशियन विक्टोरिया बसु बेटे के साथ भागने में किसने की थी मदद
Who is Russian Viktoriia Basu: रशियन महिला विक्टोरिया बसु अपने नाबालिग बेटे के साथ सुप्रीम कोर्ट के आदेश का उल्लंघन कर भारत से गायब हो गईं. दिल्ली पुलिस का दावा है कि दो रूसी दूतावास अधिकारियों ने उन्हें भागने में मदद की, जबकि दूतावास ने इसे गलत बताया है. मामला अब MEA, सुप्रीम कोर्ट, इंटरपोल और रूस की जांच एजेंसियों की भागीदारी वाला बड़ा अंतरराष्ट्रीय कस्टडी विवाद बन गया है. पढ़िए पूरा मामला.