COVID-19: भारत में कोरोना के 13734 नए मामले एक्टिव केस 13 लाख से ऊपर

भारत में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 (COVID-19) के 13,734 नए मामले दर्ज किए गए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में एक्टिव केस (Active cases) इस समय 1,39,792 हैं.

COVID-19: भारत में कोरोना के 13734 नए मामले एक्टिव केस 13 लाख से ऊपर
हाइलाइट्सभारत में कोरोना के 13,734 नए मामलेएक्टिव केस 1.3 लाख से ऊपर दैनिक सकारात्मकता दर (Daily positivity rate) 3.34% नई दिल्ली. भारत में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 (COVID-19) के 13,734 नए मामले दर्ज किए गए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़े के मुताबिक दैनिक सकारात्मकता दर (Daily positivity rate) 3.34% और साप्ताहिक सकारात्मकता दर (Weekly Positivity Rate) 4.79% है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत का एक्टिव केस लोड (Active cases) इस समय 1,39,792 है. सक्रिय मामले कुल मामलों का 0.32% हैं. भारत में रिकवरी रेट (Recovery Rate) अभी 98.49% है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 17,897 मरीजों के ठीक होने से कुल ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 4,33,83,787 हो गई है. 13,734 new COVID19 cases in India today; Active cases at 1,39,792 pic.twitter.com/NVRO566sqO — ANI (@ANI) August 2, 2022 कोविड-19 रोधी टीके का सबको मिलेगा समान फायदा, फिर वजन कम हो या ज्यादा देश में अब तक कुल 87.58 करोड़ कोरोना टेस्ट किए गए है. जबकि पिछले 24 घंटों में 4,11,102 कोरोना टेस्ट किए गए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़े के हिसाब से राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक कुल 204.6 करोड़ वैक्सीन खुराक (93.33 करोड़ दूसरी खुराक और 9.28 करोड़  एहतियाती खुराक) लोगों को दी जा चुकी है. पिछले 24 घंटों में कोरोना वैक्सीन की 26,77,405 खुराक दी गई. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Covid-19 Case, COVID-19 INDIAFIRST PUBLISHED : August 02, 2022, 10:27 IST