इलाज में लापरवाही: आई हॉस्पिटल पर 1 करोड़ का जुर्माना ऑपरेशन के दौरान 6 साल के बच्चे की हुई थी मौत
इलाज में लापरवाही: आई हॉस्पिटल पर 1 करोड़ का जुर्माना ऑपरेशन के दौरान 6 साल के बच्चे की हुई थी मौत
Chennai News: राष्ट्रीय उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग (एनसीडीआरसी) ने छह साल के बच्चे के माता-पिता को चिकित्सकीय लापरवाही के मामले में एक करोड़ रुपए का मुआवजा देने का आदेश दिया है. बच्चे की मौत चेन्नई के शंकर नेत्रालय में हो गई थी. एनसीडीआरसी ने अस्पताल और उसके डॉक्टरों को चिकित्सकीय लापरवाही के लिए जिम्मेदार ठहराते हुए मुआवजा देने का आदेश दिया है.
हाइलाइट्सचिकित्सकीय लापरवाही के कारण आई हॉस्पिटल को एक करोड़ रुपए का मुआवजा देना होगा. राष्ट्रीय उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग ने फैसला सुनाया है. ऑपरेशन के दौरान 6 साल के बच्चे की हुई थी मौत.
चेन्नई. हॉस्पिटल से अक्सर मरीजों के साथ चिकित्सकीय लापरवाही की खबरें सामने आती रहती हैं. लेकिन चेन्नई के एक मामले में हॉस्पिटल को एक करोड़ रुपए का मुआवजा देना होगा. राष्ट्रीय उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग (एनसीडीआरसी) ने छह साल के बच्चे के माता-पिता को चिकित्सकीय लापरवाही के मामले में एक करोड़ रुपए का मुआवजा देने का आदेश दिया है. बच्चे की मौत चेन्नई के शंकर नेत्रालय में हो गई थी.
टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार सुप्रीम कोर्ट के कई फैसलों का जिक्र करने के बाद एनसीडीआरसी के अध्यक्ष न्यायमूर्ति आर के अग्रवाल की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय पीठ ने अस्पताल और उसके डॉक्टरों को चिकित्सकीय लापरवाही के लिए जिम्मेदार ठहराते हुए मुआवजा देने का आदेश दिया है.
ऑपरेशन के दिन बच्चे को सुबह 9 बजे खाली पेट अस्पताल ले जाया गया. उसे एक बिस्तर आवंटित किया गया और दोपहर 2 बजे ही ऑपरेशन थियेटर में ले जाया गया. उसके माता-पिता ने आरोप लगाया था कि बच्चे को नौ घंटे से अधिक समय तक उपवास पर रखा गया था. जिससे उसे हाइपोग्लाइसेमिक हो गया था, जिससे संभावित रूप से कार्डियक अरेस्ट हो गया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Chennai, HospitalFIRST PUBLISHED : September 02, 2022, 11:48 IST