कार्बी आंगलोंग: कैसे 70 के दशक में 200 बिहारी गए थे पुल बनाने और वहीं बस गए

असम के कार्बी आंगलोंग में आज जो आग सुलग रही है, उसकी चिंगारी 50 साल पहले दबी थी. 1970 के दशक में कोपिली नदी पर पुल बनाने आए बिहार के 200 मजदूरों को तब शायद ही पता होगा कि एक दिन उनकी पीढ़ियां यहां 40 हजार का मजबूत वोट बैंक बन जाएंगी. कभी वीरान जंगल को शहर बनाने वाले ये हाथ आज अतिक्रमणकारी क्यों कहे जा रहे हैं? पढ़िए पूरी इनसाइड स्टोरी.

कार्बी आंगलोंग: कैसे 70 के दशक में 200 बिहारी गए थे पुल बनाने और वहीं बस गए