2 साल में खत्‍म हो जाएगा वेटिंग का झंझट! होली-दिवाली पर सबको मिलेगी सीट

Indian Railway : बस 2 साल का इंतजार और उसके बाद होली-दिवाली जैसे त्‍योहारों पर ट्रेनों में होने वाली वेटिंग की लंबी लिस्‍ट समाप्‍त हो जाएगी. रेलवे ने इसके लिए फुलप्रूफ प्‍लान बना लिया है. सबसे ज्‍यादा भीड़ वाले स्‍लीपर और जनरल कोच बढ़ाए जा रहे, जिससे वेटिंग टिकट की समस्‍या पर काबू पाया जा सकेगा.

2 साल में खत्‍म हो जाएगा वेटिंग का झंझट! होली-दिवाली पर सबको मिलेगी सीट
हाइलाइट्स भारत में रोजाना 2 करोड़ से ज्‍यादा लोग ट्रेनों में सफर करते हैं. रेलवे ने 2026 तक 10 हजार स्‍लीपर कोच बनाने का फैसला किया है. इसके साथ ही 5 हजार जनरल ड‍िब्‍बे भी ट्रेनों में लगाए जाएंगे. नई दिल्‍ली. त्‍योहारों पर सबसे ज्‍यादा समस्‍या आती है ट्रेनों में टिकट मिलने की. हफ्तों पहले से लंबी वेटिंग का सिलसिला शुरू हो जाता है. लेकिन, रेलवे ने ऐसा प्‍लान बनाया है कि आने वाले 2 सालों में वेटिंग टिकट का झंझट ही खत्‍म हो जाएगा. होली हो या दिवाली और आपको हर त्‍योहार पर रिजर्वेशन और सीट मिलेगी. इसका फायदा नॉन एसी कोच में चलने वालों को होगा, क्‍योंकि आज भी सबसे ज्‍यादा लोग स्‍लीपर और जनरल डिब्‍बों में ही सफर करते हैं. इसी बात को ध्‍यान में रखते हुए रेलवे ने यह प्‍लान बनाया है. आपको बता दें कि भारत में रोजाना 2 करोड़ से ज्‍यादा लोग ट्रेनों में सफर करते हैं, जो ऑस्‍ट्रेलिया की जनसंख्‍या से भी ज्‍यादा है. त्‍योहारों पर यह भीड़ दोगुनी हो जाती है. जाहिर है कि वेटिंग लिस्‍ट लंबी हो जाएगी. सामान्‍य दिनों में भी ट्रेनों में वेटिंग लिस्‍ट बनी रहती है. ऐसे में रेलवे ने 2026 तक 10 हजार नॉन एसी कोच यानी स्‍लीपर कोच बनाने का फैसला किया है. साथ ही 5 हजार जनरल ड‍िब्‍बे भी ट्रेनों में लगाए जाएंगे. इससे यात्रियों को सहूलियत होगी और वेटिंग टिकट का झंझट खत्‍म हो जाएगा. ये भी पढ़ें – भारत की सबसे सुस्‍त ट्रेन! पैदल चलने वाला भी निकल जाए आगे, 46 किलोमीटर जाने में लग जाते हैं 5 घंटे क्‍या है रेलवे का प्‍लान रेल मंत्रालय के एक वरिष्‍ठ अधिकारी का कहना है कि चालू वित्‍तवर्ष 2024-25 में 4,485 नॉन एसी कोच तैयार करने का प्‍लान है. अगले वित्‍तवर्ष 2025-26 में भी 5,444 नॉन एसी कोच बनाए जाएंगे. कोचों को जोड़ने के बाद ट्रेनों में 72,000 सीटों की संख्‍या बढ़ जाएगी, जिससे वेटिंग टिकट की समस्‍या भी खत्‍म हो सकती है. इसके अलावा रेलवे ने 5,300 जनरल कोच लगाने की भी तैयारी कर ली है. इसका फायदा बिना रिजर्वेशन चलने वालों को होगा. लग्‍जरी होंगे जनरल कोच वरिष्‍ठ अधिकारी का कहना है कि इसी साल रेलवे ने 2,605 अमृत भारत जनरल कोच बनाने की तैयारी है. इसमें यात्रियों की सुविधा को ध्‍यान में रखते हुए कई बदलाव किए गए हैं. इसके अलावा 1,470 नॉन एसी स्‍लीपर कोच, 323 सिटिंग कम लगेज रैक कोच, अमृत भारत कोच, 32 हाई कैपिसिटी वाली पार्सल वैन, 55 पैंट्री कार भी लांच करने की तैयारी है. अगले साल भी बड़ी तैयारी भारतीय रेलवे ने 2025-26 में 2,710 नए जनरल कोच लगाने की भी तैयारी कर ली है. एडवांस्‍ड फीचर के साथ अमृत भारत जनरल कोच लांच किए जा रहे हैं. इसमें 1,910 नॉन एसी स्‍लीपर कोच और 514 सिटिंग कम लगेज रैक कोच भी लांच किए जा रहे हैं. रेलवे का उद्देश्‍य वेटिंग टिकट की समस्‍या को खत्‍म करना है. लिहाजा हजारों नए कोच बनाए जा रहे हैं. Tags: Business news, Indian railway, Local trainFIRST PUBLISHED : July 5, 2024, 14:42 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed