हिंदू-मुस्लिम ने मिलकर बनाया था यह मंदिर यहां मांगी पर मन्नत होती है पूरी!

Chunna Miya Mandir: चुन्ना मियां मंदिर का इतिहास बेहद दिलचस्प है. इस मंदिर को 2 धर्मों को लोगों ने मिलकर बनवाया गया. हर दिन कई लोग यहां पूजा करने पहुंचते हैं.

हिंदू-मुस्लिम ने मिलकर बनाया था यह मंदिर यहां मांगी पर मन्नत होती है पूरी!
विकल्प कुदेशिया/बरेली: भारत के मंदिरों की कई कहानी आपने सुनी होगी. नाथ नगरी बरेली में भी एक बहुत अनोखा मंदिर है. मिसाल पेश करते हुआ यह मंदिर कई सालों से बरेली के लोगों के लिए आस्था का केंद्र बना हुआ है. इस मंदिर को हिंदू-मुस्लिम एकता का प्रतीक माना जाता है.यह मंदिर चुन्ना मियां के नाम से प्रसिद्ध है. मान्यता यह है कि यदि कोई  सच्चे मन से भक्ति और पूजा-अर्चना करता है, तो भगवान लक्ष्मी-नारायण उसकी इच्छा जरूर पूरी करते हैं. यूपी का चुन्ना मियां मंदिर चुन्ना मियां मंदिर के महंत पंडित दुर्गेश शुक्ला ने लोकल 18 से खास बातचीत के दौरान बताया कि वह 21 दिसंबर 2015 से भगवान लक्ष्मी नारायण जी की सेवा करते आ रहे है. इस मंदिर में सभी भगवान की मूर्तियां रखी है. लक्ष्मी नारायण,हनुमान जी,गंगा मैया,दुर्गा मैया,संतोषी मैया,राम दरबार,राधा-कृष्ण दरबार जैसे सभी भगवानों की मूर्तियां इस मंदिर में स्थापित है. मेरठ ,संभल, दिल्ली और आगरा के लोग भी यहां आते हैं. भगवान विष्णु की पूजा-अर्चना के लिए बृहस्पतिवार के दिन खास-पूजा का आयोजन होता है.इसके अलावा हनुमान जी के मंगलवार के दिन भी विशेष पूजा होती है. हिंदू-मुस्लिम की एकता का प्रतीक चुन्ना मियां मंदिर के पंडित दुर्गेश शुक्ला ने खास बात बताई. उन्होंने कहा कि यह मंदिर हिंदू मुस्लिम की एकता का प्रतीक माना जाता है. मंदिर मुस्लिम की जमीन पर बना है, जो कि पहले लोग इस जमीन पर भगवान की फोटो लगाकर पूजा किया करते थे. तभी संत और मुस्लिम के मिलन होने से फजल उल रहमान के अंदर इस मंदिर को बनवाने की प्रेरणा जागृत हुई. उनके समर्थन से यहां भगवान लक्ष्मी नारायण का मंदिर बनाया गया. क्या मान्यताएं चुन्नामिया मंदिर की मान्यता पंडित जी बताते हैं कि इस मंदिर की मान्यता यह है कि यदि कोई भक्त सच्चे प्रेम से यहां आता है, तो भगवान लक्ष्मी नारायण उसकी सारी इच्छा जरूर पूरी करते हैं.लक्ष्मी नारायण के दरबार से कोई भक्त खाली हाथ नहीं लौट के जाता है.काफी दूर-दूर से लोग पूजा अर्चना करने आते हैं.भगवान लक्ष्मी नारायण सभी की मनोकामना पूरी करते हैं. यह मंदिर सुबह प्रातः 5:30 से 11:30 और शाम 4:00 से 9:00 तक खुलता है. Tags: Local18, UP newsFIRST PUBLISHED : July 5, 2024, 14:38 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed