एक हेक्टेयर में ऐसे करें लहसुन की खेती कम लागत-मेहनत में होगी लाखों की कमाई
एक हेक्टेयर में ऐसे करें लहसुन की खेती कम लागत-मेहनत में होगी लाखों की कमाई
शाहजहांपुर: लहसुन एक ऐसी फसल है, जिसका इस्तेमाल हर घर में मसाले के तौर पर किया जाता है. इसकी खेती करना बेहद आसान है. लहसुन की खेती के लिए अच्छी मिट्टी का चुनाव करना बेहद जरूरी है. वैसे लहसुन लगभग सभी प्रकार की मिट्टी में उग सकता है, लेकिन दोमट मिट्टी सबसे अच्छी होती है.