जलभराव हो या बाढ़ आएधान की इन किस्मों की करें खेती कम समय में बंपर उत्पादन

उत्तर प्रदेश में हुई भारी बारिश और बाढ़ की वजह से किसानों की धान की फसलों को नुकसान पहुंचा है. कई जगहों पर किसानों की धान की फसल पूरी तरह से नष्ट हो गई, लेकिन धान की बहुत सी ऐसी किस्में हैं, जो बाढ़ रोधी होती हैं. यानि बाढ़ का प्रभाव धान की इन किस्मों पर बहुत हद तक नहीं होता है. ऐसी किस्में पानी में डूबे रहने के बाद भी किसानों को अच्छा उत्पादन देती हैं.

जलभराव हो या बाढ़ आएधान की इन किस्मों की करें खेती कम समय में बंपर उत्पादन