घूमने के लिए 40 हजार रुपए महीना देगी योगी सरकार जानें कैसे कर सकते हैं अप्लाई

CM Tourism Fellowship Yojna: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने प्रदेश भर के 60 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक पास छात्रों के लिए मुख्यमंत्री टूरिज्म फेलोशिप योजना लेकर आई है . जिसके तहत उन्हें 40 हजार रुपए प्रतिमाह दिए जाएंगे. इच्छुक अभ्यर्थी 31 अगस्त तक अप्लाई कर सकते हैं.

घूमने के लिए 40 हजार रुपए महीना देगी योगी सरकार जानें कैसे कर सकते हैं अप्लाई
हाइलाइट्स योगी सरकार स्नातक छात्रों के लिए मुख्यमंत्री टूरिज्म फेलोशिप योजना लेकर आई है इस योजना के तहत शोधहर्ती छात्रों को प्रति महीने 40 हजार रुपए दिए जाएंगे लखनऊ. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार 40 साल तक की उम्र वाले स्नातक छात्रों के लिए मुख्यमंत्री टूरिज्म फेलोशिप योजना लेकर आई है, जिसके तहत घूमने-फिरने के लिए 40 हजार प्रतिमाह दिया जाएगा. इसके पीछे सरकार उद्देश्य पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ ही युवाओं को रोजगार मुहैया करवाना है. टूरिज्म फेलोशिप के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 31 अगस्त है. 60 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक पास छात्र टूरिज्म फेलोशिप के लिए विभाग की वेबसाइट uptourism.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं. पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि चयनित शोधार्थियों को पारिश्रमिक और क्षेत्र भ्रमण के लिए प्रति माह 40 हजार रुपये दिए जाएंगे. यह व्यवस्था एक साल के लिए होगी. इसे एक साल के लिए बढ़ाया भी जा सकता है. उन्होंने बताया कि इस योजना से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और  युवाओं को रोजगार देने के अवसर भी बनेंगे. इन्हें मिलेगी वरीयता  पर्यटन मंत्री ने बताया कि टूरिज्म फेलोशिप के लिए उन शोधार्थी  छात्रों को वरीयता दी जाएगी जिनके पास बीबीए, एमए, एमफिल, पीएचडी, टूरिज्म एंड ट्रैवल मैनेजमेंट, एमबीए-हॉस्पिटैलिटी टूरिज्म एंड ट्रैवल, पीजी डिप्लोमा-ट्रैवल एंड टूरिज्म, हॉस्पिटैलिटी, पर्यटन व पुरातत्व में डिग्री या डिप्लोमा होगा. Tags: Lucknow news, Yogi governmentFIRST PUBLISHED : August 28, 2024, 10:29 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed