लगातार हो रही बारिश की वजह से कॉलोनी में भरा पानी लोग नाव का कर रहे इस्तेमाल
लगातार हो रही बारिश की वजह से कॉलोनी में भरा पानी लोग नाव का कर रहे इस्तेमाल
स्थान निवासियों का कहना है कि कई बार लिखित में शिकायत की गई है लेकिन लापरवाह अधिकारियों की वजह से कॉलोनी जलमग्न है मजबूरन नव डालकर आवागमन का रास्ता अपनाया है .
आगरा: तेज बारिश से शहर में कई इलाकों में जलभराव हो गया. आगरा के शास्त्रीपुरम इलाके के कई घरों में पानी घुस गया.आलम यह है कि लोगों को आने-जाने के लिए नाव का सहारा लेना पड़ रहा है.लोग नावनुमा प्लास्टिक के टब में बैठकर कॉलोनी से बाहर निकल रहे है.
स्थान निवासियों का कहना है कि कई बार लिखित में शिकायत की गई है लेकिन लापरवाह अधिकारियों की वजह से कॉलोनी जलमग्न है मजबूरन नव डालकर आवागमन का रास्ता अपनाया है . नालों की सही सफाई नहीं हो रही है. शास्त्रीपुरम के लोगों के मुताबिक, अगर नाला नहीं बना तो लोग मकान बेचने पर मजबूर हो जाएंगे.
बारिश के चलते शहर में एमजी रोड, शाहदरा, टेढ़ी बगिया, शास्त्रीपुरम में जलभराव की स्थिति बन गई. शास्त्रीपुरम की पत्रकार कॉलोनी में कई फीट पानी भर गया. यहां 2 दिन में 14 मिमी. बारिश रिकॉर्ड हुई है. वहीं मौसम विभाग ने अभी और बारिश का पूर्वानुमान लगाया है.
Tags: Local18, UP floodsFIRST PUBLISHED : August 15, 2024, 08:22 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed