राजौरी में बड़ा आतंकी हमला नाकाम 3500 ग्राम IED बरामद चप्पे-चप्पे की तलाशी ले रहे सेना के जवान

Rajouri IED Recovered: राजौरी में सेना के सघन तलाशी अभियान में साढ़े तीन किलोग्राम का आईईडी (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) बरामद हुआ. समय रहते बॉम्ब डिस्पोजल स्क्वॉड ने इसे सुरक्षित रूप से निष्क्रिय कर दिया. इस सफलता के बाद गणतंत्र दिवस को लेकर जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा व्यवस्था और सख्त कर दी गई है. सेना, पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्सेस ने संयुक्त रूप से चेकिंग बढ़ा दी है, खासकर राजमार्गों, बाजारों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में आने-जाने वाली गाड़ियों की गहन तलाशी ली जा रही है. अधिकारियों ने बताया कि यह आईईडी किसी बड़े आतंकी हमले के लिए तैयार किया गया था, जिसे नाकाम कर दिया गया.

राजौरी में बड़ा आतंकी हमला नाकाम 3500 ग्राम IED बरामद चप्पे-चप्पे की तलाशी ले रहे सेना के जवान