उत्तराखंड: प्लास्टिक बोतलों का कचरा रोकने की पहल उत्तराखंड के पर्यटन स्थलों पर लगेंगे 500 वाटर एटीएम
उत्तराखंड: प्लास्टिक बोतलों का कचरा रोकने की पहल उत्तराखंड के पर्यटन स्थलों पर लगेंगे 500 वाटर एटीएम
उत्तराखंड पेयजल विभाग पर्यटन स्थलों पर पानी की प्लास्टिक बोतलों के इस्तेमाल को कम करने, ग्रामीणों को स्वरोजगार प्रदान करने और पर्यटकों को स्वच्छ जल उपलब्ध कराने के लिए राज्य के हर पर्यटन स्थल पर वाटर एटीएम लगाने की योजना पर काम कर रहा है. पहले चरण में राज्य भर में 500 वाटर एटीएम लगाए जाएंगे.
(रिपोर्ट-हिना आज़मी)
देहरादून. उत्तराखंड में इन दिनों चारधाम यात्रा (Chardham Yatra ) जारी है. इसी के साथ ही देश-विदेश के पर्यटक उत्तराखंड के तमाम पर्यटन स्थलों का रुख कर रहे हैं. प्रदेश में पर्यटकों के आने से रौनक तो है, लेकिन काफी पर्यटक पर्यटन स्थलों पर प्लास्टिक की बोतल, प्लास्टिक के पैकेट समेत कई तरह की वस्तुएं जहां-तहां फेंक कर गंदगी फैला रहे हैं. पर्यटन स्थलों पर पानी की प्लास्टिक बोतलों के इस्तेमाल को कम करने, ग्रामीणों को स्वरोजगार प्रदान करने और पर्यटकों को स्वच्छ जल उपलब्ध कराने के लिए प्रदेश के हर पर्यटन स्थल पर अत्याधुनिक वाटर एटीएम (Water ATM) लगाए जाएंगे. उत्तराखंड पेयजल विभाग इस योजना को जल्द शुरू करने जा रहा है.
जल संस्थान के मुख्य महाप्रबंधक एसके शर्मा ने बताया कि प्रदेश भर में पर्यटन स्थलों पर तकरीबन 500 वाटर एटीएम लगाए जाएंगे, ताकि पर्यटन स्थलों पर प्लास्टिक की बोतलों का इस्तेमाल बंद किया जा सके. इसी के साथ ही इन वाटर एटीएम के माध्यम से पर्यटक पानी की गुणवत्ता भी देख सकेंगे.
पहले चरण में लगेंगे 500 वाटर एटीएम
एसके शर्मा ने बताया कि अब तक प्रदेश के पर्यटन स्थलों पर 50 अत्याधुनिक वाटर एटीएम लगाए जा चुके हैं और पहले चरण में राज्य भर में 500 वाटर एटीएम लगाए जाएंगे. इन वाटर एटीएम के संचालन की जिम्मेदारी संबंधित पर्यटन स्थल की ग्राम पंचायत को दी जाएगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Dehradun newsFIRST PUBLISHED : June 27, 2022, 14:53 IST