काशी से रामेश्वरम तक पोंगल पर PM मोदी ने याद दिलायी तमिल विरासत किसानों के लिए कही भावुक बात

PM Modi on Pongal: पोंगल पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु और दुनिया भर के तमिल समुदाय को शुभकामनाएं देते हुए तमिल विरासत और किसानों की मेहनत को याद किया. उन्होंने काशी से रामेश्वरम तक के सांस्कृतिक जुड़ाव का जिक्र किया और कहा कि पोंगल प्रकृति, परिश्रम और समाज के संतुलन का पर्व है, जो अब वैश्विक उत्सव बन चुका है.

काशी से रामेश्वरम तक पोंगल पर PM मोदी ने याद दिलायी तमिल विरासत  किसानों के लिए कही भावुक बात