इस सीट पर भूमिहार और ब्राह्मण में लड़ाई पर आबादी में दलित-आदिवासी और OBC आगे
इस सीट पर भूमिहार और ब्राह्मण में लड़ाई पर आबादी में दलित-आदिवासी और OBC आगे
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव-2024 के चार चरण संपन्न हो चुके हैं. अब 20 मई को पांचवें चरण के लिए मतदान होना है. सभी राजनीतिक दल अपनी तरफ से जनता को अपने एजेंडे से आकर्षित करने की कोशिश में जुटे हैं. ऐसे में झारखंड में लोकसभा की एक सीट काफी चर्चा में है.
नई दिल्ली. लोकसभा चुनाव-2024 की प्रक्रिया धीरे धीरे अपने अंतिम पड़ाव की ओर बढ़ रहा है. चार चरण संपन्न हो चुके हैं और अब राजनीतिक दल पांचवें चरण की वोटिंग के लिए अपना सबकुछ झोंके हुए हैं. सत्ता पक्ष के साथ ही विपक्षी दलों के लिए भी एक-एक सीट का महत्व है. सभी दलों के स्टार प्रचारक जनता को अपनी पार्टियों के एजेंडे के बारे में बताकर उन्हें आपनी ओर खींचने की कोशिश में जुटे हैं. भारत के चुनाव में जातिगत समीकरण का खास ख्याल रखा जाता है. जातिगत बहुलता को ध्यान में रखते हुए विभिन्न सीटों के लिए प्रत्याशियों का चयन किया जाता है. इन सबके बीच, झारखंड में लोकसभा की एक ऐसी सीट है, जहां भूमिहार और ब्राह्मण प्रत्याशियों के बीच सीधा मुकाबला है. आदिवासी, ओबीसी और दलित बहुल इस सीट पर बीजेपी ने भूमिहार तो कांग्रेस ने ब्राह्मण उम्मीदवार को चुनाव मैदान में उतारा है.
लोकसभा चुनाव-2024 के पांचवें चरण के तहत 20 मई को झारखंड की तीन सीटों पर भी वोटिंग होनी है. इनमें हजारीबाग, कोडरमा और चतरा की सीटें शामिल हैं. लोकसभा की तीनों सीटों में से चतरा पर दिलचस्प मुकाबला है. चतरा लोकसभा सीट पर अन्य पिछड़ी जातियों (OBC), दलित (SC) और आदिवासी (ST) मतदाताओं की तादाद काफी ज्यादा है. इन तीनों समुदाय के मतदाताओं की तादाद 75 फीसद से ज्यादा है. इसके बावजूद बीजेपी ने यहां से भूमिहार तो कांग्रेस ने ब्राह्मण उम्मीदवार को मैदान में उतारा है. लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में चतरा लोकसभा सीट का अपना खास महत्व है.
Jharkhand Lok Sabha Election Date: झारखंड में 4 चरणों में होंगे चुनाव, जानें किसी जिले में कब होगी वोटिंग
पहली बार लड़ रहे चुनाव
भाजपा ने चतरा लोकसभा सीट से पेशे से टीचर कालीचरण सिंह को मैदान में उतारा है. वह पहली बार चुनाव लड़ने जा रहे हैं. कालीचरण सिंह भूमिहार जाति से आते हैं. वर्ष 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी का परचम फहराने वाले सुनील कुमार सिंह को इस बार ड्रॉप कर दिया गया है. सुनील कुमार सिंह ने पिछले चुनाव में कांग्रेस के मनोज कुमार यादव को मात दी थी. इस बार कांग्रेस ने भी बीजेपी की तरह चतरा से अपने प्रत्याशी बदल दिए हैं. कांग्रेस ने इस बाद कृष्णनंदन त्रिपाठी को मैदान में उतार है. वह ब्राह्मण जाति से आते हैं. इस तरह चतरा लोकसभा सीट से NDA और महागठबंधन दोनों ने अपने प्रत्याशी बदले हैं.
कभी लालू यादव का था बोलबाला
राष्ट्रीय जनता दल (RJD) सुप्रीमो लालू यादव का चतरा लोकसभा सीट से गहरा नाता रहा है. लालू यादव की पार्टी RJD यहां से दो बार लोकसभा का चुनाव जीत चुकी है. लालू की पार्टी ने साल 1999 और 2004 में यहां से जीत हासिल की थी. हालांकि, पिछले दो संसदीय चुनावों में भाजपा प्रत्याशी ने जीत का परचम लहराया है. चतरा लोकसभा सीट के महत्व को इसी बात से समझा जा सकता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कालीचरण सिंह के समर्थन में यहां चुनावी रैली कर चुके हैं.
Tags: Chatra news, Loksabha Election 2024, Loksabha ElectionsFIRST PUBLISHED : May 17, 2024, 12:15 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed