विदेशों तक मिर्जापुर का जलवा कश्मीरी सिल्क से बनी कालीनें जानें कहां से खरीद
विदेशों तक मिर्जापुर का जलवा कश्मीरी सिल्क से बनी कालीनें जानें कहां से खरीद
Mirzapur Latest News : उत्तर प्रदेश का मिर्जापुर जिला अपनी विश्व प्रसिद्ध कालीनों के लिए जाना जाता है. यहां की कालीनों को जीआई टैग प्राप्त है, जो उनकी विशिष्ट पहचान को दर्शाता है. मिर्जापुर की कालीनें अपने डिज़ाइन, कारीगरी और टिकाऊपन के लिए दुनियाभर में प्रसिद्ध हैं. अगर आप भी अपने घर या ऑफिस के लिए असली मिर्जापुर कालीन खरीदना चाहते हैं, तो यहां बताई गई पांच दुकानों पर आपको हर बजट में बेहतरीन विकल्प मिल जाएंगे.