इंदिरा से सीखा प्रियंका में फ्यूचर PM देख रहे रॉबर्ट राहुल से डगमगाया भरोसा

Priyanka Gandhi News: रॉबर्ट वाड्रा और इमरान मसूद ने प्रियंका गांधी के नेतृत्व को देश के लिए जरूरी बताया. वाड्रा के अनुसार प्रियंका ने इंदिरा और राजीव गांधी से राजनीति के गुण सीखे हैं. वहीं, मसूद ने दावा किया कि पीएम बनने पर वे दादी इंदिरा की तरह दुश्मनों को करारा जवाब देंगी. यह चर्चा बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हो रही हिंसा के खिलाफ प्रियंका द्वारा केंद्र को कड़ा संज्ञान लेने की सलाह के बाद तेज हुई है.

इंदिरा से सीखा प्रियंका में फ्यूचर PM देख रहे रॉबर्ट राहुल से डगमगाया भरोसा