Navratri Special: रेलवे ने दिया बड़ा तोहफा ये 5 ट्रेनें देशनोक और कनिना खास स्टेशनों पर रुकेंगी

Navratri Special Train: रेलवे ने 26 सितंबर से शुरू होने जा रहे शारदीय नवरात्रि पर माताजी के भक्तों को बड़ा तोहफा दिया है. रेलवे ने नवरात्रों के दौरान श्रद्धालुओं के लिये देशनोक और कनिना खास (Deshnok and Kanina Khas) स्टेशनों पर लंबी दूरी की अपनी ट्रेनों को ठहराव करने का फैसला लिया है. इनका पूरा शेड्यूल जारी कर दिया गया है.

Navratri Special: रेलवे ने दिया बड़ा तोहफा ये 5 ट्रेनें देशनोक और कनिना खास स्टेशनों पर रुकेंगी
जयपुर. नवरात्रि शुरू होने वाले हैं. इन शारदीय नवरात्रि में लगने वाले मेलों को लेकर रेलवे ने खास तैयारी की है. उत्तर पश्चिम रेलवे ने कनिना खास और देशनोक रेलवे स्टेशनों पर 5 रेलों को ठहराव दिया है. ये ट्रेनें नवरात्रों के दौरान इन स्टेशनों पर दो- दो मिनट का ठहराव करेगी. मेलों में जाने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए रेलवे ये बड़ा फैसला किया है. इन पांच ट्रेनों का ठहराव 25 सितंबर से 5 अक्टूबर तक रहेगा. इन में बीकानेर-दिल्ली, बीकानेर-दादर, बाड़मेर-ऋषिकेश और जोधपुर-जम्मूतवी ट्रेनें शामिल हैं. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार नवरात्र मेलों के लिए के रेलवे ने खास इंतजाम किए हैं. इसके तहत 25 सितंबर से आगामी 5 अक्टूबर तक बीकानेर-दिल्ली सराय-बीकानेर (2 जोड़ी) ट्रेन का कनिना खास स्टेशन और बीकानेर-दादर-बीकानेर, बाड़मेर-ऋषिकेश-बाड़मेर और जोधपुर-जम्मूतवी-जोधपुर ट्रेनों का देशनोक रेलवे स्टेशन पर ठहराव दिया जा रहा है. नवरात्र के दौरान ये ट्रेनें कनिना खास और देशनोक स्टेशनों पर ठहराव करेगी. इनका शेड्यूल तय कर दिया गया है. 1. गाड़ी संख्या 22471 बीकानेर-दिल्ली सराय ट्रेन कनिना खास स्टेशन पर दोपहर 2.42 बजे पहुंचेगी. वह यहां दो मिनट का ठहराव कर र 2.44 बजे रवाना होगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 22472 दिल्ली सराय-बीकानेर ट्रेन कनिना खास स्टेशन पर सुबह 10.37 बजे आएगी और 10.39 बजे वहां से रवाना होगी. 2. गाड़ी संख्या 12458 बीकानेर-दिल्ली सराय कनिना खास स्टेशन पर दोपहर 3.32 बजे आएगी और 3.34 बजे जाएगी. इसी तरह से गाड़ी संख्या 12458 दिल्ली सराय-बीकानेर कनिना खास स्टेशन पर दोपहर 1.34 बजे पहुंचेगी और दो मिनट के ठहराव के बाद 1.36 बजे प्रस्थान कर जाएगी. 3. गाड़ी संख्या 14707 बीकानेर-दादर देशनोक स्टेशन पर सुबह 8.15 बजे आएगी और 8.17 बजे प्रस्थान करेगी. गाड़ी संख्या 14708 दादर-बीकानेर ट्रेन देशनोक स्टेशन पर सुबह 10.28 बजे आगमन कर 10.30 बजे प्रस्थान करेगी. 4. गाड़ी संख्या 14888 बाड़मेर-ऋषिकेश ट्रेन देशनोक स्टेशन पर दोहपर 3.10 बजे आगमन कर 3.12 बजे प्रस्थान करेगी. गाड़ी संख्या 14887 ऋषिकेश-बाड़मेर ट्रेन देशनोक स्टेशन पर 11.20 बजे पहुंचकर 11.22 बजे प्रस्थान करेगी. 5. गाड़ी संख्या 19225 जोधपुर-जम्मूतवी ट्रेन देशनोक स्टेशन पर 11.02 बजे आगमन कर 11.04 बजे प्रस्थान करेगी. गाड़ी संख्या 19226 जम्मूतवी-जोधपुर ट्रेन देशनोक स्टेशन पर 15.55 बजे आकर यहां से 15.57 बजे प्रस्थान करेगी. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Indian Railway news, Jaipur news, Navratri Celebration, Rajasthan newsFIRST PUBLISHED : September 25, 2022, 07:16 IST